उस सिन्दूरी शाम को जब
सूरज क्षितिज़ के छोर पर सरकता जा रहा था
गोधूलि मे उठा रेत का बादल
आकाश मे बिखरता जा रहा था
थके-हारे उनींदे से पंछी
अपने घरों मे लौट चले थे
और तुम थी मेरे पास खङी
शान्त, निश्चल, नि:शब्द
मानो उन पलों को अपनी सांसों मे घोल कर
पी जाना चाहती थी
फूट कर बिखरते भावनाओं के ज्वार को
अपने भीतर समेट लेना चाहती थी
नजरों से जमीन को कुरेदते हुए
तुमने बुदबुदाते होठों से एक वादा कर डाला
लिख कर अपना नाम मेरी हथेली पर
अपनी मरमरी उंगलियों के पोरों से
एक ही पल मे तुमने
मेरे जीवन का अर्थ बदल डाला
Wednesday, June 3, 2009
Subscribe to:
Comments (Atom)