पीठ का घाव
जब तुम बियांवान जंगल में अकेले भटक रही थी
मैं तुम्हारा साथी बना
और खतरों से दूर ले आया
जब तुम्हारी नाव उफनती नदी में हिचकोले खा रही थी
मैं तुम्हारी पतवार बना
और किनारे ले आया
जब तुम अंधेरो से घिर गयी थी
मैं तुम्हारा दीपक बना
और रोशनी में ले आया
जब तुम रेतीली आंधी में अंधिया गयी थी
मैं तुम्हारा सहारा बना
और आंधी से टकराया
जब भी तुमने मुझे पुकारा
मैं जहां भी रहा
तुमने मुझे अपने नजदीक पाया
उस समर्पण का तुम्हारे लिए कोई अर्थ नहीं था
अब ये बात खुद को कैसे समझाऊ
दिल के घाव तो शायद समय के साथ भर जायेंगे
मगर पीठ पर लगे घाव पर बताओ कौन सी मरहम लगांऊ
जब तुम बियांवान जंगल में अकेले भटक रही थी
मैं तुम्हारा साथी बना
और खतरों से दूर ले आया
जब तुम्हारी नाव उफनती नदी में हिचकोले खा रही थी
मैं तुम्हारी पतवार बना
और किनारे ले आया
जब तुम अंधेरो से घिर गयी थी
मैं तुम्हारा दीपक बना
और रोशनी में ले आया
जब तुम रेतीली आंधी में अंधिया गयी थी
मैं तुम्हारा सहारा बना
और आंधी से टकराया
जब भी तुमने मुझे पुकारा
मैं जहां भी रहा
तुमने मुझे अपने नजदीक पाया
उस समर्पण का तुम्हारे लिए कोई अर्थ नहीं था
अब ये बात खुद को कैसे समझाऊ
दिल के घाव तो शायद समय के साथ भर जायेंगे
मगर पीठ पर लगे घाव पर बताओ कौन सी मरहम लगांऊ