Friday, August 26, 2011

तुम्हारी स्मृतियां

कुछ मीठी
कुछ मुस्कराती
कुछ दर्दीली
कुछ रुलाती
कुछ घावों सी रिसती
कुछ घावों पर मरहम लगाती
तुम्हारी स्मृतियां

कविताओं के छंदों मे खोई
किताबों तले फूलों मे संजोई
पेङों की कतारों पर चिपकी
वर्षाती हवाओं मे लिपटी
सितारों सी टिमटिमाती
चांदनी मे नहाती
तुम्हारी स्मृतियां

अपने तन्हा पलों मे मैं खो जाता हूं
तुम्हारी स्मृतियों मे
तराशता हूं एक-एक कर
सहलाता हूं
चूमता हूं प्रेमिका की भांति
सीने से लगाता हूं
शायद इसीलिये
तुम्हारी स्मृतियों ने मुझे अपना लिया है
मेरे दिल मे अपना घर बना लिया है
जो तुम ना कर पायी कभी
तुम्हारी स्मृतियों ने कर दिया
बंजर से मेरे जीवन को
तुम्हारे प्यार से भर दिया

Monday, August 22, 2011

गलती

जाने किस भ्रम मे खो बैठा था
सपनों को सच्चाई समझ बैठा था
ढके बैठा था जिन जख्मों को एक जमाने से
आज तुमने उनको फ़िर से उभार डाला
जो राहें जाती हैं वीरानों को
उन्ही राहों पर मुझे तुमने ढकेल डाला
गम ना होता गर तुम हमसफ़र ना बन पाती
चली जाती मगर
ऐसे तो ना जाती
ना था कोई रिश्ता दिल का फ़िर भी
दिल तुम्हे देने की गलती कर बैठा था
जाने क्यों तुम्हे अपना बनाया था
जाने क्यों मैं तुम्हे अपना समझ बैठा था