Tuesday, October 11, 2011

मगर तुम नही आई

मैं तकता रहा उस रस्ते को
जिस पर आहिस्ता आहिस्ता कदमों से चल कर तुम
मेरी नजरों से औझल हो गयी थी
एक बुत सा खङा मैं सोचता रहा
शायद तुम लौट आओगी
मगर तुम नही आयी

मैं देखता रहा सूरज को
आहिस्ता आहिस्ता झील मे डूबते
और सोचता रहा
हमेशा की तरह
रात पङे तुम दबे पांव आओगी
धीमे से अपनी हथेलियों से
मेरी पलकें छुपा कर खिलखिलाओगी
रात की चादर मे लिपटा मैं
इन्तजार करता रहा
तुम्हारी हथेलियों के अहसास का
मगर तुम नही आई

शायद तुमने सब कुछ भुला दिया
मगर मेरे इन्तजार का अन्त ना हुआ
तुम्हारे दामन की खुशबू
अब भी जैसे हवाओं मे बसी हो
लगता है मानो तुम मेरे पास
बस यहीं कहीं हो
अपनी तन्हाई से बातें करता
इन्तजार करता रहता हूं मैं
उस पल का
जब तुम मेरे घर का दरवाजा खटखटाओगी
और तुम लौट आओगी

Monday, September 19, 2011

इन्सानियत

इन्सान और इन्सानियत
वो हंस कर बोला
मुश्किल है मिलाना
आज के इन्सानों मे
इन्सानियत खोज पाना

अब इन्सानो के दिल सूख कर
बंजर हो चुके हैं
जज्बाती रिश्ते कतरा-कतरा कर
मर चुके हैं
अब जनाजों को उठता देख कर
लोगों की आंखें नम नही होती
जलती इमारतें देख कर
होठों से उफ़ तक नही निकलती
लाशों के ढेर के पास से गुजर कर भी
किसी का खून नही खौलता है
क्योंकि अब इन्सानो की रगों मे
खून नही पानी दौङता है

आज का इन्सान खुदगर्जी की
गर्द तले दब गया है
इन्सानियत तो महज एक
किताबी शब्द बन रह गया है
कभी-कभी मुझे यूं लगता है जैसे
शैतान खुद उतर कर जमीं पर आ गया है
जो इन्सानों के साथ साथ उनकी
इन्सानियत भी खा गया है

Friday, August 26, 2011

तुम्हारी स्मृतियां

कुछ मीठी
कुछ मुस्कराती
कुछ दर्दीली
कुछ रुलाती
कुछ घावों सी रिसती
कुछ घावों पर मरहम लगाती
तुम्हारी स्मृतियां

कविताओं के छंदों मे खोई
किताबों तले फूलों मे संजोई
पेङों की कतारों पर चिपकी
वर्षाती हवाओं मे लिपटी
सितारों सी टिमटिमाती
चांदनी मे नहाती
तुम्हारी स्मृतियां

अपने तन्हा पलों मे मैं खो जाता हूं
तुम्हारी स्मृतियों मे
तराशता हूं एक-एक कर
सहलाता हूं
चूमता हूं प्रेमिका की भांति
सीने से लगाता हूं
शायद इसीलिये
तुम्हारी स्मृतियों ने मुझे अपना लिया है
मेरे दिल मे अपना घर बना लिया है
जो तुम ना कर पायी कभी
तुम्हारी स्मृतियों ने कर दिया
बंजर से मेरे जीवन को
तुम्हारे प्यार से भर दिया

Monday, August 22, 2011

गलती

जाने किस भ्रम मे खो बैठा था
सपनों को सच्चाई समझ बैठा था
ढके बैठा था जिन जख्मों को एक जमाने से
आज तुमने उनको फ़िर से उभार डाला
जो राहें जाती हैं वीरानों को
उन्ही राहों पर मुझे तुमने ढकेल डाला
गम ना होता गर तुम हमसफ़र ना बन पाती
चली जाती मगर
ऐसे तो ना जाती
ना था कोई रिश्ता दिल का फ़िर भी
दिल तुम्हे देने की गलती कर बैठा था
जाने क्यों तुम्हे अपना बनाया था
जाने क्यों मैं तुम्हे अपना समझ बैठा था